फौज और देश की सलामती को दुआ में उठे हजारों हाथ
Bagpat News - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, बागपत में मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान देश की सलामती और भारतीय सेना की सफलता के लिए दुआ की। धर्मगुरुओं ने कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा...

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से तनावपूर्ण हालातों के बीच बागपत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के शहर से लेकर देहात तक मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने देश की सलामती, भारतीय सेना की कामयाबी और आतंकवाद के खात्मे के लिए खास दुआ की। मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली किसी भी ताकत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ------ बोले मुस्लिम - अपने मुल्क की हिफाजत और उससे मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है। हमने नमाज में अल्लाह से दुआ की है कि हमारे जवानों को फतह दे और मुल्क में अमन कायम रखे।
भारतीय सेना पर गर्व है, आतंक का खात्मा बहुत जरूरी है। अब किसी सूरत में आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। दिलशाद खान ------ भारत हमारा वतन है और इसकी हिफाज़त हमारी जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान सिर्फ हमारा देश नहीं, हमारी पहचान है। सेना के जवान सीमा पर डटे हैं, हम दिल से उनके साथ है, जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार है। नदीम एडवोकेट ------ सच्चे इंसान का फर्ज़ है कि वो अपने वतन से मोहब्बत करे। भारत हमारा घर है और इसकी सलामती के लिए हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। खून का एक-एक कतरा अपने देश के लिए कुर्बान कर देंगे। हाफिज सईद ----- हम अपने बच्चों को यही सिखाते हैं कि मजहब से पहले वतन है। अगर वतन सलामत है, तभी सब कुछ है। नमाज में हमने फौज के लिए कामयाबी की दुआ की, क्योंकि वे हमारी सरहदों की हिफाज़त कर रहे हैं। मुफ्ती शाह आलम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।