Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतMurder case registered in Kotwali on the court 39 s order

कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज

शहर की आयशा कालोनी के मकान में लगी आग में जलने से किशोर की मौत के मामले में सोमवार को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 16 March 2021 03:40 AM
share Share

शहर की आयशा कालोनी के मकान में लगी आग में जलने से किशोर की मौत के मामले में सोमवार को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नगर में नौरोजपुर रोड स्थित आयशा कालेनी में 28 फरवरी की रात करीब तीन बजे अचानक आग लग गई थी। जिससे आग में जलने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी और किशोर की मां शबनम पत्नीनौशाद व उसका छह वर्षीय बच्चा झुलस गए थे। नौशाद ने अपने पड़ौसी अय्यूब उर्फ कल्लू पर मकान में आग लगाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए किशोर की मां ने कोर्ट को सहारा लिया था और मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में एक याचिका दायर की। जिसमें न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें कोतवाली प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही का कहना है कि जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें