Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMunicipal Board Meeting in Badaut Tax Increase Proposal Postponed Construction Projects Approved

बोर्ड बैठक में करीब दो करोड रुपये के विशेष प्रस्ताव पास

Bagpat News - -भवन, भूमि शुल्क बढ़ाने को लेकर हुई विशेष बैठक में पास किए निर्माण कार्यबोर्ड बैठक में करीब दो करोड रुपये के विशेष प्रस्ताव पासबोर्ड बैठक में करीब दो

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड बैठक में करीब दो करोड रुपये के विशेष प्रस्ताव पास

नगर पालिका परिषद बड़ौत में विशेष प्रस्ताव हेतु बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर बढ़ाने व मीरापुर रजवाहे की नाली व रिटेनिंग वॉल निर्माण के विशेष प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। कर वृद्धि प्रस्ताव आगामी बोर्ड के लिए टाल दिया गया, जबकि निर्माण के सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई।

भवन भूमि शुल्क बढ़ाने को लेकर सोमवार को विशेष बोर्ड बैठक आयोजित हुई। जिस पर सहमति न बनने के कारण प्रस्ताव पास नहीं किया गया। और प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक पर टाल दिया गया। वही निर्माण के विशेष 10 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। जिसमें मीरापुर रजवाहे की नाली, रिटेनिंग वॉल निर्माण के प्रस्ताव रहे। लगभग 1 करोड़ 97 लाख रुपए की धनराशि से निर्माण कार्यों को पूर्ण करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर व संचालन कर अधीक्षक कमलेश कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान कर अधिक्षक द्वारा बैठक का संचालन किया जाना चर्चा का विषय बना रहा।

यह रहे मौजूद-

बैठक के दौरान सभासदों में रमेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश जैन, योगेश तोमर, रॉबिन कश्यप, नगेंद्र, नरगिस, समीना, रीना, अंजू के अलावा जेई शिखा दुबे, राजेंद्र मंडोला, अविनाश, नेमचंद रिशांत भारद्वाज, मौसम अली, अंकित तालियान, अमित आदि मौजूदरहे।

---

कोट-

मुझे नगर पालिका के कार्य के चलते दिल्ली एनजीटी आना पड़ा। जिसके चलते चार्ज कर अधीक्षक कमलेश कुमार को दिया गया।

- मनोज रस्तोगी, ईओ नगरपालिका बड़ौत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें