जिले के स्टेडियमों में सांसद को मिली ढेरों खामियां
क्षेत्रीय सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने खेकड़ा के खेल स्टेडियम और बागपत के बहुद्देशीय क्रीड़ाहॉल का निरीक्षण किया। खेकड़ा का स्टेडियम बदहाल मिला और बागपत के क्रीड़ाहॉल में महिला खिलाड़ियों के लिए...
क्षेत्रीय सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मंगलवार को खेकड़ा के खेल स्टेडियम और बागपत के बहुद्देशीय क्रीड़ाहॉल का निरीक्षण किया। खेकड़ा का खेल स्टेडियम बदहाल मिला। स्टेडियम की छत गायब मिली। दरवाजे भी क्षतिग्रस्त मिले। वहीं, बहुद्देशीय क्रीड़ाहॉल को देखकर तो सांसद गुस्से में भर आए। बहुद्देशीय हॉल में महिला खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम नहीं मिला। वाटर कूलर भी बाथरूम में पड़ा मिला। अधिकारियों की नाक के नीचे यह हॉल देखकर सांसद दंग रह गए। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही। डा. राजकुमार सांगवान बागपत के बहुद्देशीय क्रीड़ाहॉल पर पहुंचे। वहां का नजारा देखकर वे दंग रह गए। खेल प्रतियोगिता में प्रयोग होने वाले गद्दों पर गंदगी मिली। बिजली कनेक्शन भी बंद मिला। खिलाड़ियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाला फ्लोर भी गला हुआ मिला। क्रीड़ाहॉल का यह हाल देखकर सांसद गुस्से में भर आए। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी क्रीड़ाहॉल से चंद कदमों की दूरी पर निवास करते है, इसके बावजूद क्रीड़ाहॉल बदहाल पड़ा हुआ है। क्रीड़ाहॉल में खिलाड़ियों के लिए मूलभुत सुविधाएं तक नहीं है।
बागपत से पहले सांसद ने खेकडा के स्टेडियम का निरीक्षण किया। कस्बे के जंगल में करोडों की लागत से बने खेल स्टेडियम की खिडकी दरवाजे, इलेक्ट्रिोनिक्स सामान सब चोरी हो चुका है। नगर पंचायत की 40 बीघे जमीन पर 2009 में 11 वर्ष पूर्व चार करोड़ की लागत से जिला खेल स्टेडियम बनाया गया था। स्टेडियम के जर्जर हाल को देखकर उन्होंने रोष जताया। कहा कि बागपत ने देश को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दिये हैं मगर स्टेडियमों की हालत देखकर हैरानी होती है। सांसद ने कहा कि वे केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी को स्टेडियम के हालात से अवगत कराएंगे। दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग से स्टेडियम पहुंचने के लिए सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। स्टेडियम के पुनर्निर्माण की योजना तैयार कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह, राम पहल, अशोक चौधरी, सुभाष गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष राहुल धामा, बोक्सिंग कौच आदि भी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।