मंडलायुक्त के निरीक्षण में सामने आईं खामियां, सुधार के दिए सख्त निर्देश
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बागपत कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने गार्ड फाइलों और सेवा पुस्तिकाओं में कमियां पाई और अधिकारियों को फाइलें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने...
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने गुरुवार को बागपत कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न पटलों और अभिलेखों की गहनता के साथ जांच की गई। गार्ड फाइलों और सेवा पुस्तिका में कमियां पाई गई। जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को फाइलें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण में अधिकांश गार्ड फाइलें अद्यतन नहीं थीं। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी फाइलों को व्यवस्थित कर 7 दिनों के भीतर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुनः जांच की जाए। ईआरके अनुभाग में मुख्य रिकॉर्ड और शासनादेशों की कमी पाई गई। इस पर गार्ड फाइल पर वर्षवार इंडेक्स लगाने और सभी पत्रावलियों को दुरुस्त करने के आदेश दिए। भूलेख अनुभाग में राजस्व निरीक्षक की सेवा पुस्तिका में पदोन्नति व प्रशिक्षण से संबंधित एंट्री अधूरी मिली। मत्स्य आवंटन रजिस्टर भी अद्यतन नहीं पाया गया। आयुक्त ने इन्हें शीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने वित्तीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ी भूमि अधिग्रहण की पत्रावलियां और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने पर जोर दिया। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जुड़े पेंशन मामलों में देरी की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पेंशन प्रकरण समय पर निपटाए जाएं। फसलों की क्षति से जुड़े मुआवजे के मामलों में देरी सामने आई। आयुक्त ने निर्देश दिया कि किसानों को समयबद्ध तरीके से मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई और समग्र वातावरण की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी भावना सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष यादव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।