नियमित पूजन से व्यक्ति भय मुक्त रहता है
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।नियमित पूजन से व्यक्ति भय मुक्त रहता हैनियमित पूजन से व्यक्ति भय मुक्त रहता हैनियमित पूजन से व्यक्ति भय मुक्त रहता हैनियमित पूजन
नेहरू रोड स्थित 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें 108 मुनि अनुमान सागर महाराज का मंगल प्रवचन किया। इस दौरान प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।
जैन मुनि के सानिध्य में मूल नायक 1008 भगवान पाश्र्वनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा की गई। कहा कि जिस प्रकार भगवान के अभिषेक के लिए श्रावक शरीर, वस्त्र शुद्धि रखता है, उसी तरह मन, परिणामों की शुद्धि भी रखनी चाहिए। प्रतिदिन पूजा,अभिषेक से मिलने वाले लाभों को बताया। कहा कि भगवान महावीर ने ही अहिंसा के धर्म का जयघोष किया था, परन्तु आगे चलकर स्वार्थों के कारण समाज में विघटन हुआ, जिससे जैन समाज विपत्तियों का सामना करता आ रहा है। धर्म सभा का संचालन प्रबंध समिति के आडिटर डॉ आरके जैन ने किया। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष बीर सैन जैन,अनिल जैन, देवेन्द्र जैन, सतेन्द्र जैन, संदीप जैन, अमित जैन विक्की, विनय जैन, राकेश कुमार जैन, सचिन जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।