Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतMarriage Grant Scheme Financial Aid for Backward Class Beneficiaries

शादी अनुदान के लाभार्थी को मिलेंगे 20 हजार रुपये

- पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभशादी अनुदान के लाभार्थी को मिलेंगे 20 हजार रुपयेशादी अनुदान के लाभार्थी को मिलेंगे 20 हजार रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 23 Nov 2024 11:56 PM
share Share

शादी अनुदान योजना में पिछड़ा वर्ग के पात्र लाभार्थियों को दो बेटियों की शादी के लिए 20-20 हजार रुपये मिलेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा ने बताया कि आवेदन से पहले आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक शादी का कार्ड लगाना होगा। आवेदक की आय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले या फिर 90 दिन बाद तक कर सकते है। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च के मध्य होना चाहिये। इसके अलावा पिछड़े वर्ग के जातियों की सूची में सम्मिलित अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित जातियों एवं वर्ग के आवेदक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से अनुदान के लिए पात्र नहीं हैं।

-------

यहां मिलेगी जानकारी

वित्तीय वर्ष समाप्ति के उपरान्त विगत वित्तीय वर्ष की कोई भी मांग अगले वित्तीय वर्ष में समाहित नहीं की जाएगी। शादी अनुदान योजना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश बेबसाइट रँं्िरंल्ल४ंिल्ल. ४स्र२ूि. ॠङ्म५. ्रल्ल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी विकास भवन स्थित जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से ली जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें