स्कूल-कालेजों में हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट वितरण शुरू
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के सनद व मार्कशीट मुख्यालय से बागपत डीआईओएस कार्यालय भेज दी गई...
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के सनद व मार्कशीट मुख्यालय से बागपत डीआईओएस कार्यालय भेज दी गई हैं। जिन्हें डीआईओएस कार्यालय से विद्यालयों में भेजने और बच्चों को वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा प्रभारी जयप्रकाश रुहेला ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 31 हजार बच्चों ने परीक्षाएं दी थी, जिनका परिणाम भी घोषित हो चुका हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड इलाहाबाद के मुख्यालय से उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण होने वाले बच्चों की सनद-मार्कशीट जारी कर दी गई है, जो डीआईओएस कार्यालय पर पहुंच चुकी है। जिसकी सूचना जिले के 142 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजकर विद्यालयवार वितरण शुरू करा दिया गया है।
जिसके चलते सोमवार को 23 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की सनद मार्कशीट लेकर गए और वितरण शुरू करा दिया। इस दौरान जनतिा वैदिक इंटर कालेज बड़ौत से सहंसरपाल, वीर स्मारक इंटर कालेज से शैलेंद्र सिंह, आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कालेज किशनपुर बराल से विपिन कुमार मार्कशीट लेने पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।