Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsManu Sharma Honored at Christu Jyoti Convent School for NDA Selection

क्रिस्तु ज्योति के मनु का एनडीए में चयन, सम्मान समारोह आयोजित

Bagpat News - - सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहाजरुरी: क्रिस्तु ज्योति के मनु का एनडीए में चयन, सम्मान समारोह आयोजितजरुरी: क्रिस्तु ज्योति के

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on

क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सैकेंड़री स्कूल बड़ौत में पूर्व छात्र मनु शर्मा के एनडीए में चयन को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्राओं द्वारा रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

आयोजित कार्यक्रम में बामनोली गांव निवासी मनु शर्मा को प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ जस्सी जोस द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मनु शर्मा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा के माध्यम से ओटीए चेन्नई के एसएससी 121 कोर्स में चयनित हुए है। मनु शर्मा ने वर्ष 2015-16 में 12वीं कक्षा क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल से उत्तीर्ण की थी। इसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 2019 में कम्प्यूटर साईंस से बीएससी की पढाई पूर्ण की। इसी के साथझ्रसाथ मनु शर्मा को दिल्ली निदेशालय के अन्तर्गत एनसीसी में हिस्सा लेने के कारण वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस शिविर के लिए भी चयनित किया गया। सिस्टर रोजलिन ने छात्र की माता एवं परिवार के अन्य सद्स्यों का भी फूल माला के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मनु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिस्टर अनु थैरेस, सिस्टर एंशा जीस, सिस्टर सिद्धी, हर्ष शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, दीपा रानी, ममता रानी, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें