गांव की सरकार कर रही लोगों की सेहत से खिलवाड़
Bagpat News - - आरोग्य केंद्र के चारों ओर डाली जा रही गंदगीगांव की सरकार कर रही लोगों की सेहत से खिलवाड़गांव की सरकार कर रही लोगों की सेहत से खिलवाड़गांव की सरकार

महावतपुर गांव की जहां पर आरोग्य केंद्र व सामुदायिक शौचालय पास-पास में हैं। इन शौचालयों और स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रास्ते गंदगी और कूड़े के ढेर से अटे हैं। चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहने के कारण यहां आने वाले सभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी सफाई के हजार दावे कर रहे हैं, लेकिन हकीकत मेंं शौचालय के पास गंदगी की भरमार है। ऐसे में स्वच्छता के संदेश का सपना कैसे साकार हो सकेगा। जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है और अब लगातार अधिकारी गांव व देहात में बने शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन हकीकत इसके एकदम उलट है। जिन शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, उनमें से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय पर कई माह से ताला लटका हुआ है। शौचालय के आसपास गंदगी की भरमार है। ज्यादातर शौचालयों में पानी, साबुन से लेकर सफाई तक की उचित व्यवस्था नहीं है। महावतपुर गांव में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पर हर समय ताला लटका रहता है।
दावे सफाई के, गंदगी भरमार
बड़ौत। सरकारी बैठकों में स्वच्छता को लेकर अधिकारी व जिम्मेदार बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर सभी दावे धराशायी होते नजर आ रहे हैं। शौचालयों के साथ-साथ उनके आसपास भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
कोट:
नियमित होती है सफाई
गांव व कस्बों में बने सभी शौचालयों पर नियमित सफाई कार्य चलता है। पानी की भी व्यवस्था है, अगर कहीं कोई कमी है तो जानकारी कर तुरंत दूर कराई जाएगी।- ज्योतिबाला, बीडीओ
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।