बड़ौत में मोबाइल फोन की दुकान से लाखों की चोरी
नगर की फूंसवाली मस्जिद के पास रविवार की रात चोरों ने मोबाइल फोन की दुकान में नकब लगाकर करीब साढ़े पांच लाख के मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चोरी कर...
नगर की फूंसवाली मस्जिद के पास रविवार की रात चोरों ने मोबाइल फोन की दुकान में नकब लगाकर करीब साढ़े पांच लाख के मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के विरोध में सोमवार को मोबाइल फोन व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर विरोध प्रकट किया।
नगर की चौधरान पट्टी के रहने वाले इस्लाम पुत्र बशीर की नगर की फूंसवाली मस्जिद के पास बीग मोबाइल के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है। उनकी दुकान पर सभी कंपनी के मोबाइल फोन मिलते है। इस्लाम ने बताया कि रविवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर गया था। सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो उसने जानकारी हुई कि चोरों ने उसकी दुकान में पीछे के रास्ते से नकब लगा रखी है।
उसने दुकान का शटर खोला तो वहां पर काफी सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से कीमती मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब साढ़े पांच लाख का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उसकी दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस अभी तक उसका भी खुलासा नहीं कर पाई।
चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने अपनी दुकाने बंद का विरोध प्रकट किया। कहा कि मोबाइल की दुकानों में कई बार चोरी हो चुकी है। उन्होंने पुलिस ने घटना के खुलासे की मांग की। एसएसआई हेमेन्द्र बालियान ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद ही व्यापारी शांत हुए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।