Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतLocal Residents Frustrated as Buses Skip Stops on Baraut-Muzaffarnagar Route

देहात के स्टैंडों पर नहीं रूकती बसें, यात्री परेशान

बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बस स्टैण्ड़ों पर रोडवेज बसें नहीं रुकने से यात्री परेशान हैं। इस समस्या के कारण डग्गामार वाहन दोगुना किराया वसूल रहे हैं। यात्रियों ने समाधान की मांग की। एआरएम हाकिम सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 1 Sep 2024 06:49 PM
share Share

बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बने बस स्टैण्ड़ों पर रोडवेज बस न रूकने की वजह से क्षेत्र के लोग परेशान है। इसको लेकर यात्रियों में रोष पनपता जा रहा है। दरअसल, बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल, बामनौली, आदमपुर पुलिया, पुसार, कान्हड़, दाहा, भड़ल समेत अन्य कई बस स्टैण्ड बने हुए है। जिनसे प्रतिदिन सैकड़ो यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, लोनी, सोनीपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुढाना, हरिद्वार समेत अन्य जगहों के लिए सफर करते है। इस रूटों पर रोडवेज की तकरीबन 30 से अधिक बसें भी संचालित है, लेकिन आरोप है कि बड़ौत से बुढाना की ओर व बुढाना से बड़ौत की ओर जाने वाली अधिकांश बसों में से कुछ को छोड़कर बाकी बसें यात्रियों को इन बस स्टैण्ड़ों से सवारी नहीं उठाती। सुनील, प्रमोद, अमित, रविन्द्र, नरेद्र का आरोप है कि बस आती है और देखते ही देखते यात्रियों की आंखों के सामने से गुजर जाती है। इसके बाद फिर से आधा से एक घंटे तक बसों के आने का इंतजार करते है, फिर वही सिलसिला रहता है। जिसका फायदा डग्गामार वाहन उठाते है। वे यात्रियों से दोगुना किराया वसूलते है। उन्होंने समस्या का समाधान कराएं जाने की मांग की।

कोट:

एक माह पहले ही यहां पर तैनाती हुई है, यदि ऐसा है तो रूट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा और चालकों को प्रत्येक बस स्टैण्ड़ पर रूकने के लिए हिदायत दी जाएगी।

- हाकिम सिंह, एआरएम बड़ौत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें