जिले में खुली शराब की दुकानें, उमड़ी भीड़, लगी लंबी लाइन
कोरोना वायरस संक्रमण में लॉकडाउन के चलते बंद शराब की दुकानें मंगलवार को खोल दी गई।जिनके खुलते ही बड़ौत में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उन्होंने कोविड...
कोरोना वायरस संक्रमण में लॉकडाउन के चलते बंद शराब की दुकानें मंगलवार को खोल दी गई।जिनके खुलते ही बड़ौत में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उन्होंने कोविड प्रॉटोकॉल की धज्जियां उड़ाई। वहीं बागपत शहर में शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें लग गई।
शासन ने जिलों में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला सभी जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते डीएम के आदेश पर मंगलवार को बागपत जनपद में आबकारी विभाग की अंग्रेजी, देशी शराब, बीयर की 155 दुकानों को सुबह 10 बजे से सांय सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई। जिसके चलते मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद शराब की दुकानें खुलने लगी।वहीं शराब की दुकानें खुलने की जानकारी होते ही बागपत, बड़ौत, खेकड़ा समेत जिलेभर की दुकानों पर लंबी लाइनें लग गई। जहां लोगों ने कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया। जिसके चलते शराब की दुकान संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने सख्ती भी दिखाई और कोविड गाइडलाइन का पालन कराया।
शराबियों में खुशी की लहर
रोजाना शराब पीने के आदी मंगलवार को शराब की दुकानें खुलते ही खुश हो गये। क्योंकि शराब पीने के आदी लोग रोजाना हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब खरीदकर पी रहे थे।
शराब तस्करों के चेहरे लटके
बागपत जनपद में शराब की दुकानें बंद होने के कारण मोटी कमाई कर रहे शराब तस्करों के चेहरे मंगलवार को मुरझाकर लटक गए। शराब की दुकानें खुलने की सूचना मिलते ही शराब तस्करों का काम भी प्रभावित हुआ।
कोविड गाइडलाइन का पालन कर शराब की दुकानें खोली गई है। जहां कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी दुकान संचालकों की है। सुबज 10 बजे से सात बजे तक दुकानें खोली जाएंगी।
अखिलेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।