Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतLineman dies due to electric shock in Barot second serious

बड़ौत में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, दूसरा गंभीर

शटडाउन लेने के बावजूद हाईटेंशन लाइन में आपूर्ति चालू होने से एक 26 वर्षीय लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 8 Aug 2020 07:52 PM
share Share

शटडाउन लेने के बावजूद हाईटेंशन लाइन में आपूर्ति चालू होने से एक 26 वर्षीय लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

शनिवार की शाम बड़ौत शहर में आस्था अस्पताल के पीछे शट डाउन लेकर हाई टेंशन लाइन को ठीक करने के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई, जिससे पोल पर चढ़े रहे पठानकोट मोहल्ला निवासी आबिद पुत्र इस्लाम की तेज करंट लगने से मौके पर मौत हो गई, जबकि नीचे खड़ा पठानकोट मोहल्ले का लाइनमैन सलीम भी करंट की चेपट में आकर बुरी तरह झुलसकर बेहोश हो गया।

कोतवाली पुलिस मृतक आबिद और घायल सलीम को सीएचसी पर लेकर पहुंची, जहां मृतक का पंचनाम भरकर पोस्टरमार्टम के लिए भिजवाया गया, जबकि चिकित्सको ंने सलीम को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर के रेफर किया है।

पीड़ित परिजनों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर हंगामा किया। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें