बीमा अभिकर्ताओं ने किया एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन
बीमा अभिकर्ता बुधवार को एलआईसी कार्यालय के बाहर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नई पॉलिसियों में प्रीमियम वृद्धि और बोनस में कमी के खिलाफ आवाज उठाई। अभिकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं...
विभिन्न मांगों को लेकर बीमा अभिकर्ताओं ने बुधवार को एलआईसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे। बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता एकजुट होकर एलआईसी कार्यालय पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अभिकर्ताओं ने बताया कि एक अक्तूबर से पुरानी पॉलिसियों को बंद कर नई पॉलिसी लागू कर दी गई है। इनमें धारक के लिए प्रीमियम बढ़ा दी गई है। बोनस के रेट कम कर दिए है,जबकि एलाईसी का बिजनेस हर साल बढ़ रहाहै। इसके बावजूद भी पिछले कई वर्षा से बोनस कम होता जा रहा है। इसके अलावा एक लाख की पॉलिसी को बंद कर दिया है। पॉलिसी धारकों को अधिक से अधिक लाभ मिले,जिससे व्यवसाए बढ़ेगा। इन सभी मांगों को लेकर अभिकता्रओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कहा कि अगर मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में मनोज, रमेश, राजवीर, नवाब, रविंद्र, मनोहर, योगेश, योगेन्द्र, राजेन्द्र, सुरेशपाल, सुभाष, संजय, सत्यवीर, इंद्रपाल, सतेन्द्र, विक्रम, ब्रजभूषण, सतीश आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।