भाकियू नेता राकेश टिकैत को धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- भाकियू जिला प्रवक्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमाभाकियू नेता राकेश टिकैत को धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्जभाकियू नेता राकेश टिकैत को धमकी देने
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पंचायत में शामिल होने पर तेजाब उड़ेलकर चेहरा खराब करने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। भाकियू के जिला प्रवक्ता की तहरीर पर बागपत कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को गत 19 सितंबर की रात नौ बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खूद को खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला राजबीर पंवार बताया था। आरोप है कि कॉलर ने चौधरी राकेश टिकैत को जान से मारने और तेजाब उड़ेलकर चेहरा खराब करने की धमकी दी। भाकियू के जिला प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि उक्त नंबर से पहले भी राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी दी जा चुकी है। ऐसे में आशंका है कि आरोपी कभी भी पंचायत या फिर किसी कार्यक्रम में चौधरी राकेश टिकैत पर हमला कर सकता है। हिम्मत सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर बागपत कोतवाली पुलिस ने सुन्हैड़ा निवासी राजबीर सिंह पंवार के खिलाफ धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि भाकियू जिला प्रवक्ता हिम्मत सिंह की तहरीर पर सुन्हैड़ा निवासी राजबीर पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।