जयंत चौधरी: वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच को लेकर जयंत को सौंपा ज्ञापन
बागपत बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का स्वागत किया और वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग की। जयंत चौधरी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह इस मांग का...
बागपत बार एसोसिएशन के अधिवक्तओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का गुरुवार को स्वागत किया। स्वागत के दौरान वकीलों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना कराए जाने की मांग की। जिस पर उन्होंने अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट बैंच की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। रालोद सुप्रीमो एवं केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार जयंत चौधरी का गुरुवार को छपरौली जाते समय बागपत कलेक्ट्रेट के सामने जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार डेढा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दिल्ली साहरनपुर हाईवे पर पहुंचकर जयंत चौधरी का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जयन्त चौधरी ने कहा कि वे तो पहले से ही इस मांग के समर्थन में हैं। जल्द ही केंद्र सरकार के सामने जनहित वाली इस मांग को रखा जाएगा और पूरा कराने का भी प्रयास किया जाएगा। बागपत के राष्ट्रवंदना चौक पर नगर पालिका चैयरमैन राजुदीन के नेतृत्व में और सरुरपुर गांव में भी रालोद कार्यकर्ताऔर ने स्वागत किया। डा. शकील अहमद ने जयंत चौधरी को पगडी पहनाई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर, देवेन्द्र आर्य, सुनील पंवार, नरेन्द्र मान, मुनेन्द्र राणा, संजय पंवार, रामावतार शर्मा, धर्मेद्र काठा, अनुज ढाका, संदीप ठाकुर, योगेन्द्र कुमार, नवीन ढाका, आजाद धामा, आकिब चौधरी मौजूद रहे।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।