सिंगौली तगा में दूसरे दिन भी जारी रही जमीन की पैमाईश
चांदीनगर, संवाददाता।सिंगौली तगा में दूसरे दिन भी जारी रही जमीन की पैमाईशसिंगौली तगा में दूसरे दिन भी जारी रही जमीन की पैमाईशसिंगौली तगा में दूसरे
सिंगौली तगा गांव मे दूसरे दिन भी जमीन की पैमाईश जारी रही। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
सिंगौली तगा गांव मे 2001 मे किसानों की जमीन की चकबंदी हुई थी। वही लगभग 10 किसानो की जमीन की पैमाईश नही की गई थी। जिससे किसानों ने गलत डोलबंदी कर दी थी। जिससे जमीन कही कम तो कही ज्यादा हो गयी थी। पीडित किसानों ने उस समय विरोध भी किया था, लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया था। करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान बाबू राम,बालकिशन, मनोज, रेखा, अमित, अनिरूद्ध आदि किसानों ने एसडीएम कोर्ट मे धारा 24 के तहत डोलबंदी का केस डाला था। जिससे गम्भीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को गांव में टीम भेजी थी। एसडीएम ज्योति शर्मा खुद भी मौके पर पहुंची थी। शनिवार को फिर राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, लेखपाल मांगेराम, संजीव राठी आदि ने मय फोर्स पहुंचकर पैमाईश की। बताया कि सोमवार मे भी पैमाईश की जायेगी। इस मौके पर महिला पुलिसकर्मियों समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।