जमीनी के विवाद में हमला कर दंपति को अधमरा किया
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।जमीनी के विवाद में हमला कर दंपति को अधमरा कियाजमीनी के विवाद में हमला कर दंपति को अधमरा कियाजमीनी के विवाद में हमला कर दंपति को अध

अहदलाबाद गांव में रविवार को जमीन के विवाद में परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दम्पत्ति को अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। घायल राजेश के भाई रविन्द्र ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 बीघा जमीन को लेकर राजेश का परिवार के लोगों के साथ लंबे समय जमीनी विवाद चल रहा है। मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि परिवार के लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते है। इसको लेकर रविवार को खेत पर काम कर रहे राजेश व उसकी पत्नी कमलेश पर कई लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी तब तक पीटते रहे तब तक दोनों बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद फरार हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी है, जिससे पीड़ित डरे हुए है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बड़ौत सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर राजेश की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। उसे चिकित्सकों ने निजी अस्पताल के रेफर कर दिया। पुलिस कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।