Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsLand Dispute Escalates in Bagpat Revenue Inspector and Police Forced to Retreat Amidst Protests

विवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर हंगामा, वापस लौटी टीम

Bagpat News - - तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी दीवार करानेविवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर हंगामा, वापस लौटी टीमविवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर हं

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 28 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
विवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर हंगामा, वापस लौटी टीम

बागपत कलेक्ट्रेट के पास स्थित जमीन की चार दीवारी गिराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भारी पुलिस बल के साथ दीवार कराने के लिए पहुंचे, लेकिन तभी वहां दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख टीम यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए वापस लौट आई। दरअसल, दिल्ली निवासी पप्पू ने बागपत कलेक्ट्रेट के पास लगभग 20 साल पहले करीब साढ़े तीन बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के साथ ही उसने चार दीवारी कराते हुए एक कमरा भी बनवा दिया था। आरोप है कि चार दिन पहले कुछ लोगों ने दीवार और कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। कमरे की गाटर ओर सिल्ली चोरी कर ली थी। जिसके बाद पीड़ित ने बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। गत दिवस पीड़ित ने एसडीएम से क्षतिग्रस्त की गई चार दीवारी का निर्माण कराने की मांग की थी, जिस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को जांच सौंपी थी। जांच में दीवार क्षतिग्रस्त किया जाना पाया था। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर रविवार को राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित पक्ष भी वहीं मौजूद था। जैसे ही राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने दीवार का निर्माण शुरू कराया, तो दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए ओर हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि दिल्ली निवासी व्यक्ति उनकी फ्रंट की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। प्रशासनिक अधिकारी उससे मिले हुए है। वे किसी भी सूरत में दीवार का निर्माण नहीं होने देंगे। हंगामा बढ़ता देख राजस्व निरीक्षक और लेखपाल दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए पुलिस के साथ वापस लौट आए। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर गई थी। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल वहां से वापस लौट आए, इसलिए पुलिस कर्मी भी उनके साथ आ गए। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें