Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतKite Flying Dispute Leads to Clash in Harchandpur Six Injured

पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग घायल

- बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की घटनापतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग घायलपतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 16 Aug 2024 11:59 PM
share Share

पतंगबाजी को लेकर हुए विवाद के बाद हरचंदपुर गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ओर के छह लोग घायल हो गए। पुलिस को दोनों पक्षों ने घटना की सूचना दे दी है।

हरचंदपुर गांव के रहने वाले अजीज अहमद ने बताया कि उनके परिवार के बच्चे शुक्रवार को पतंग उड़ा रहे थे। जिन्होंने गांव के ही साजिद पक्ष के बच्चों की पतंग काट दी। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बच्चों में बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर हमला कर गुल्लू को घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। हमले की इस घटना में अजीज अहमद, शाहिर खान, गुल्लू, गुलिस्ता घायल हो गए। दूसरे पक्ष के साजिद ने बताया कि झगड़े में उसके परिवार की महिला शमीम व एक अन्य व्यक्ति घायल हो हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पर घटना की तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि घायलों को सीएचसी में उपचार दिलवाया जा रहा है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें