Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतKhekra Kovid Hospital is not stopping the process of death

खेकड़ा कोविड अस्पताल में नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला

कस्बे के कोविड अस्पताल में मौत का सिलसिला रूक नहीं पा रहा है। गत 18 अप्रैल से लगातार यहां लगभग हर दिन मौत हो रही है। गुरूवार को भी एक मरीज की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 30 April 2021 03:30 AM
share Share

कस्बे के कोविड अस्पताल में मौत का सिलसिला रूक नहीं पा रहा है। गत 18 अप्रैल से लगातार यहां लगभग हर दिन मौत हो रही है। गुरूवार को भी एक मरीज की मौत हो गई। अभी तक अस्पताल में 12 दिनों में 18 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

खेकड़ा सीएचसी को कोविड अस्पताल बनाया गया है। गत वर्ष की कोरोना लहर में इस अस्पताल के लगभग सौ प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर लौटे थे लेकिन इस लहर में जिलेभर के क्रिटिकल मरीज खेकड़ा कोविड हास्पिटल में पहुंच रहे हैं। ऐसे में गत 18 अप्रैल से शुरू हुआ मौत का सिलसिला 29 अप्रैल तक भी नहीं रूका है। गत 18 अप्रैल को एक पिलाना के पुरूष, गत 20 अप्रैल को गौरीपुर की महिला, फखरपुर की महिला, खेकडा के पुरूष की मौत हो गई। 24 अप्रैल को बागपत की दो महिला, बडौत के पुरूष की मौत हुई। गत 27 अप्रैल को पिलाना के एक पुरूष, बागपत की महिला, बडौत के पुरूष, और अंगदपुर की महिला की मौत हुई। गत 28 अप्रैल को फिर दो महिला और पुरूष की मौत हो गई। गुरूवार को भी बागपत के एक पुरूष की मौत हो गई। कोविड प्रभारी डा. ताहिर ने बताया कि अस्पताल में आक्सीजन का पूरा स्टाक है। रोगियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा रही है। प्रयास है कि सभी रोगी स्वस्थ होकर लौटे।

-

चिकित्सक भी होने लगे संकमित

कस्बे के कोविड अस्पताल में कोरोना रोगियों के उपचार में लगे कोरोना योद्धा भी संक्रमित होने लगे हैं। दो चिकित्सकों सहित 5 स्वास्थ्य कर्मी तो कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल में अस्पताल में 50 से अधिक कोरोना रोगी भर्ती हैं। कोविड प्रभारी डा. ताहिर का कहना है कि दोनों चिकित्सक अस्पताल में कोरोना रोगियों को उपचार देते हुए संक्रमित हुए हैं, जबकि दोनों एलटी लोगों के कोरोना जांच सैंपल करते समय संक्रमित हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें