Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsJayant Chaudhary Unveils Ajit Singh Statue Highlights Government s Development Projects in Baghpat

नकारात्मकता से भरा है विपक्ष इसीलिए में अलग हो गया: जयंत

Bagpat News - - 30 हजार करोड़ का डेटा सेंटर यूपी में बनेगा: जयंत चौधरीसीएम फाइल दो:::: नकारात्मकता से भरा है विपक्ष इसीलिए में अलग हो गया: जयंतसीएम फाइल दो:::: न

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 13 Feb 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
 नकारात्मकता से भरा है विपक्ष इसीलिए में अलग हो गया: जयंत

बागपत। रालोद अध्यक्ष व केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने छपरौली में स्व. अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि विपक्ष में नकारात्मक भावना घर कर गई है। मुझे समझ में आया तो मैं अलग हो गया। आज विपक्षी नेता दिखावे की डुबकी लगा रहे हैं। कितने विपक्ष के नेता हैं, चेहरे पर मुस्कराहट नहीं आती, ताली तक नहीं बजाई जाती। हमारे दल की लडाई सत्ता हासिल करना नहीं। कांग्रेस कह रही है कि हमे सत्ता नहीं चाहिए, हमें तो राष्ट्र के खिलाफ लड़ना हैं। यूपी, दिल्ली का चुनाव आपने देखा, लोकदल, बीजेपी कार्यकर्ता और काम करें। सरकार की पूरी ताकत जन कल्याण के कार्यों में लगी है। नई तकनीक में आज देश बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है, आज छोटी चिप में दुनिया समा रही है, किसानों के नेता चौधरी अजित सिंह उस समय कम्प्यूटर विशेषज्ञ रहे जब एक घर के बराबर हिस्से में कम्प्यूटर रखा रहता था। ग्रामीण कोड लिखने वाले चौधरी अजित सिंह थे। किसान मेहनती बहुत हैं इनकें लिए और काम करने की जरूरत हैं। जो अन्न पैदा करता है, वह भगवान का ही रुप होता है। सरकार पहले से बेहतर काम कर रही है।

जयंत चौधरी ने बाबा शाहमल को नमन और सन्त रविदास जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ये मेरे लिए बहुत भावुक पल हैं। यह वहीं स्थान है जब समाज के लोगों ने मुझे पगड़ी पहनाकर जिम्मेदारी दी थी। आज हम इस मंच से कुछ मांगने नहीं आये हैं। चौधरी अजित सिंह की जयंती हैं। यदि छपरौली का जज्बा, भावनाएं नहीं होती तो चौधरी चरणसिंह जी के जाने के बाद चौधरी अजित सिंह के लिए चंदा देकर उनके राजनैतिक सफर को आगे बढाने का काम नहीं किया जाता।

कहा कि 30 हजार करोड़ का डेटा सेंटर यूपी में बनेगा। सेमीकंडक्टर की पॉलिसी को सबसे पहले तैयार किया। सेमीकंडक्टर निर्माण के प्लान्ट यूपी में लगेंगे। कोई सोच भी नहीं सकता कि एयरो इंडिया 2025 यूपी में हो रहा है यह नोजवानों के लिए बड़ी सौगात। ऑस्ट्रेलिया में कई विभागों में बैठकें की। वे कहां इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, उसका मैप तैयार किया गया हैं। उनके रोड मैप में यूपी नहीं था क्योंकि वे सोचते थे कि निवेशकों की पूंजी सुरक्षित नहीं हैं। जब से यूपी में बीजेपी सरकार आई तो यह तस्वीर बदली हैं। अब यूपी में विदेशी कंपनियां इन्वेस्ट कर रही हैं।

सीएम ने बागपत को दी 351 करोड रुपये की सौगात

बड़ौत। श्रीविद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 351 करोड रुपये की 281 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 21585.83 लाख रुपये की 121 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जबकि 13544.14 लाख रुपये की 160 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जनपद बागपत की तीनों विधनासभा में इन परियोजनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं और होने हैं। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनमें जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार, विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों के निर्माण-मरम्मत, बागपत-मुरादनगर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, मेरठ-बड़ौत राज्यमार्ग पर हिंडन नदी पर नया पुल निर्माण, बागपत जिला चिकित्सालय में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक समेत दूसरे निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा बागपत बस स्टेशन, खट्टा प्रहलादपुर में राजकीय आईटीआई भवन, सिंघावली अहीर व बिलोचपुरा में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, यमुना नदी के किनारे जागोस में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।

ये हैं मुख्य परियोजनाएं:

- बागपत में बस स्टेशन

- यमुना नदी के किनारे जागोस में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य

- सिंघावली अहीर व बिलोचपुरा में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज.

- जिला चिकित्सालय में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक

- हिंडन नदी पर नया पुल निर्माण।

ये हैं मुख्य परियोजनाएं और धनराशि:

किस विभाग की कितनी परियोजनाएं:

लोक निर्माण विभाग: 248

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग: 4

निर्माण खंड: 1

यूपी राज्य सेतु निगम: 1

यूपी राजकीय निर्माण निगम: 1

यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन: 8

जल निगम: 9

सिंचाई खंड: 5

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें