Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतJayant Chaudhary to Inaugurate Computer Labs and Synthetic Track at Vidya Mandir Chaparoli

19 सितम्बर को छपरौली आएंगे जयंत चौधरी

19 सितंबर को रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी विद्या मंदिर, छपरौली में दो कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करेंगे। ये लैब तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थियों की मदद करेंगी। इसके अलावा, 300 मीटर लंबा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 16 Sep 2024 03:34 PM
share Share

छपरौली स्थित विद्या मंदिर में 19 सितम्बर को रालोद सुप्रीमो और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी विद्यालय के लिए दो कंप्यूटर लैब बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बसें विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में सहयोग प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की जानकारी रालोद जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष गुर्जर ने दी। उन्होंने बताया कि जयंत चौधरी को उनकी सांसद निधि से विद्यालय में 300 मीटर लंबा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के निर्माण के लिए मंजूर किए गए प्रस्ताव के चलते सम्मानित किया जाएगा। यह ट्रैक विद्यालय के खेल और एथलेटिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया जाएगा, जिससे छात्रों को खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यालय के प्रबंधक, और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहेगी। बताया कि इस पहल से क्षेत्र के शिक्षा स्तर को और उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें