Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतJain Saint Bharat Muni Illuminates Dharma Path at Community Gathering

जैन स्थानक में प्रवचन सुनने पहुंचे श्रद्धालु

बड़ौत, संवाददाता।जैन स्थानक में प्रवचन सुनने पहुंचे श्रद्धालुजैन स्थानक में प्रवचन सुनने पहुंचे श्रद्धालुजैन स्थानक में प्रवचन सुनने पहुंचे श्रद्धा

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 23 Oct 2024 01:39 AM
share Share

शहर के जैन स्थानक में धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें जैन संत भरत मुनि ने धर्म मार्ग पर प्रकाश डालते हुए धर्म मार्ग का महत्व समझाया। सभा में प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

जैन संत भरत मुनि ने कहा कि इंसान को अपनी नीयत व नीति ठीक रखनी चाहिए। जिससे उसका जीवन सफल होगा। जैन संत मंगलवार को नगर कि जैन स्थानक में एक धर्म सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब इंसान के मन में बुरे विचार आने शुरू हो जाएगे, समझो वह पतन कि और चल पड़ा हैं। जीवन में बुरा समय और बुरे विचार कभी भी आ सकते हैं, जिनसे बचना चाहिए। अपने साथ दूसरों को भी अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, जिससे उनका भी जीवन सफल हो जाए। कभी- कभी इंसान अपने स्वार्थ में गलत कदम उठा देते हैं, जिनका हर्जाना बाद में जरूर भुगतना पड़ता हैं। इसलिए गलत काम करने से बचना चाहिए। गलत कामों से इंसान कभी ऊपर नहीं उठ सकता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें