केहर सिंह में हर्षोल्लास से मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस
Bagpat News - कोताना रोड स्थित चौधरी केहर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एण्ड हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मनीष तोमर ने नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।...

कोताना रोड स्थित चौधरी केहर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एण्ड हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था के सचिव डॉ. मनीष तोमर रहे दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंग की छात्राओं की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि संस्था के सचिव डॉ. मनीष तोमर रहे दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंग की विशेष अहमियत बताई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नर्सिंग की छात्राओं की उपस्थिति रही। इससे पूर्व शुभारम्भ दीप-प्रज्ज्वलित कर थीम प्रस्तावना के साथ प्राचार्य डॉ. महेंद्र लाम्बा द्वारा किया। सभी नर्सिंग प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने फलोरेंस नाइटेंगल की जीवनी पर प्रकाश डाला। संक्षिप्त नाटकों के द्वारा नर्सिंग आधारित विषयों की भी जानकारी दी। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।