चोरी की आधा दर्जन से अधिक बाइकों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
Bagpat News - चोरी की आधा दर्जन से अधिक बाइकों के साथ दो बदमाश गिरफ्तारचोरी की आधा दर्जन से अधिक बाइकों के साथ दो बदमाश गिरफ्तारचोरी की आधा दर्जन से अधिक बाइकों के

थाना बिनौली पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को चैकिंग के दौरान अलग अलग शहरों से चुराई गई 8 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक बिनौली शिवदत्त ने बताया की उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शाहपुर बाणगंगा गांव के पास बंद पड़ी गऊशाला मे पिछले काफी समय से कुछ संदिग्ध लोगों का आवागमन देखा जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली की दो युवक मेरठ, गाजियाबाद, शामली, नोएडा आदि जनपदों से बाईक चोरी कर बेचने का काम करते है। शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाकर शाहपुर बाणगंगा गांव के बाहर स्थित बंद पड़ी गऊशाला मे पहुचकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये दोनो युवक विजय उर्फ वंश पुत्र सुन्दर निवासी थाना सरूरपुर मेरठ व दूसरा रोहन पुत्र भीम निवासी पथौली मेरठ है। पुलिस ने मौके से ही नोएडा, बागपत, मेरठ, शामली से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी बरामद की।
थाने लाकर सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने बाईक चोरी करने की बात को कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह एनसीआर के अलग अलग शहरों से बाइक चोरी कर एक स्थान पर इकट्ठा करते है, ओर उसके बाद उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उनको बेच देते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।