बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छाए रहे बागपत, नोएडा और मेरठ के बॉक्सर
- राज्यमंत्री और पद्मश्री ने विजेताओं को बांटे प्रमाण पत्र और मेडलबॉक्सिंग प्रतियोगिता में छाए रहे बागपत, नोएडा और मेरठ के बॉक्सरबॉक्सिंग प्रतियोगित
शहर के एसपीआरसी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय अंर्तमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। राज्यमंत्री केपी मलिक और पद्मश्री कंवल सिंह चौहान ने विजेता बॉक्सरों को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में बागपत के साथ ही मेरठ और नोएडा के बॉक्सरों ने अपना जलवा बिखेरा। शहर के एसपीआरसी कॉलेज में दो दिवसीय अंर्तमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था। जिसका शनिवार को फाइनल मुकाबलों के साथ समापन हो गया। प्रदेश के सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक और पद्मश्री कंवल सिंह चौहान ने विजेता बॉक्सरों को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। बॉक्सर देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे है। स्वस्थ्य युवा ही देश को आगे ले जा सकते है। देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने की शक्ति केवल युवाओं में होती है। इस मौके पर डा. जीएस रूहल, अध्यक्ष सतपाल चौहान, राजेंद कुमार, श्रीनिवास चौहान, प्राचार्या डा. राजलक्ष्मी, विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डा. भीष्म सिंह, डा. जितेंद्र पाल, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. पवन कुमार, सीमा भारद्वाज, प्रहलाद चौहान, महासिंह चौहान, यशपाल चौहान, मोहनलाल चौहान, सुभाष चौहान, सुदेश चौहान, राजकुमार सिसौदिया, उप प्राचार्य डा. गौरव कुमार, डा. प्रदीप ढाका आदि मौजूद रहे।
----------
पुरूष वर्ग में ये बने विजेता और उपविजेता
एनएएस कॉलेज मेरठ के शुभम ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जबकि चौधरी चरणसिंह कैंपस के विनय ने सिल्वर मेडल जीता। एसपीआरसी कॉलेज बागपत के विनय पांडेय 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड और एनसीपीई नोएडा के वंश ने सिल्वर मेडल जीता। डीएवी पीजी कॉलेज के लव कुमार ने 51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड और एसपीआरसी कॉलेज बागपत के रवि कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। आरवीएचईआई कॉलेज नोएडा के हिमांशु सिंह ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, जबकि एनसीपीई कॉलेज नोएडा के आदित्य नागर ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया। एनएएस कॉलेज मेरठ के सिद्धार्थ ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, जबकि एसपीआरसी कॉलेज बागपत के रोहित सागर ने सिल्वर मेडल जीता। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के ध्रुव सागर ने 60 से 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, जबकि एनसीपीई कॉलेज नोएडा के गितेश सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। एनएएस कॉलेज मेरठ के संदीप सोनकर ने 63.5 से 67 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, जबकि मेरठ कॉलेज मेरठ के शुभम सिंह गुर्जर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। एचजीआईएम कॉलेज के विशाल तोमर ने 67 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, जबकि जेटीई कॉलेज के विशाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। वीसीपीई कॉलेज के लव वत्स ने 71 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इसी भार वर्ग में आरवीएनएलसी कॉलेज के अखिल ने सिल्वर पदक जीता। 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी पीजी कॉलेज के अरूण कुमार ने गोल्ड, जबकि आईएमएस कॉलेज नोएडा के प्रियांशु बिष्ट ने सिल्वर मेडल जीता। मेरठ कॉलेज मेरठ के गौरव चौहान ने 80 से 86 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, जबकि कैंपस सीसीएसयू मेरठ के हिमांशु मलिक ने सिल्वर पदक प्राप्त किया।
-----------
महिला वर्ग में ये बनी विजेता
महिला वर्ग की 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में जेवी कॉलेज बड़ौत की संजना, 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में एसपीआरसी कॉलेज की काजल रानी, 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में एनएएस कॉलेज मेरठ की भूमिका चौधरी, 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में जगमोहन कॉलेज खेकड़ा की अंजली, 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में एमएम कॉलेज गाजियाबाद की कोमल शर्मा और 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में जेवी कॉलेज बड़ौत की चांदनी वर्मा ने गोल्ड मेडल जीते।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।