Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतInter-College Boxing Competition Kicks Off at SPRC College with Thrilling Matches

अंर्तमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरु, बॉक्सरों ने पंच से दिखाया दम

शहर के एसपीआरसी कॉलेज में अंर्तमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन 16 मुकाबले हुए, जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, खुर्जा और बड़ौत के बॉक्सरों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 22 Nov 2024 06:19 PM
share Share

शहर के एसपीआरसी कॉलेज में शुक्रवार से दो दिवसीय अंर्तमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन पुरूष और महिला वर्ग के 16 मुकाबले खेले गए। जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, खुर्जा और बड़ौत के बॉक्सरों ने शानदार पंच दिखाते हुए मुकाबले जीते। शनिवार को प्रतियोगिता के क्वाटरफाइल, सेमीफाइल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। अंर्तमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ राजपूत कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राकेश चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल सदभावना का परिचय देते हुए खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। हार-जीत से आगे बढ़कर सभी खिलाड़ियों को निरंतर नए अवसरों को प्राप्त करना चाहिए। इसके बाद प्रतियोगिता के लीग मैच शुरू हुए। महिलाओं के 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग के पहले मैच में दीपिका एनआरसी कॉलेज खुर्जा विजयी रही। उन्होंने बड़ौत के जेवी कॉलेज की बॉक्सर संजना को पराजित किया। पुरूषों के 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग के मैचों में आरवीएचईआई कॉलेज मेरठ के हिमांशू सिंह, एनएएस कॉलेज मेरठ के हनी सिंह, एनसीपीई कॉलेज नोएडा के आदित्य नागर, चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय कैंपस मेरठ के शौर्य यादव अपने-अपने मुकाबलों में विजयी रहे। पुरूषों के 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के ध्रुव सागर, आरवीएचईआई कॉलेज मेरठ के निशांत कुमार, एनसीपीई कॉलेज नोएडा के गितेश सिंह, एनएएस कॉलेज मेरठ के रचित गिरी विजयी रहे। पुरूषों के 63.5 से 67 किलोग्राम भार वर्ग में जेवी कॉलेज बड़ौत के अभिनव कुमार, एनएएस कॉलेज मेरठ के संदीप सोनकर और भारत गहलौत विजयी रहे। पुरूषों के 67 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ कॉलेज मेरठ के विकास चौहान और एचजीआईएम कॉलेज के विशाल तोमर विजयी रहे। पुरूषों के 71 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में जेवी कॉलेज बड़ौत के अनुभव कुमार और एनसीपीई कॉलेज नोएडा के लव वत्स विजयी रहे।

----------

ये लोग रहे मौजूद

एसपीआरसी कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र कुमार चौहान, श्रीनिवास चौहान, प्राचार्या डा. राजलक्ष्मी, विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डा. भीष्म सिंह, डा. जितेंद्र पाल, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. पवन कुमार, सीमा भारद्वाज, प्रहलाद चौहान, महासिंह चौहान, यशपाल चौहान, मोहनलाल चौहान, सुभाष चौहान, सुदेश चौहान, राजकुमार सिसौदिया, उप प्राचार्य डा. गौरव कुमार, डा. प्रदीप ढाका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें