डीएम के ट्रांसफर होते ही ठंडा बस्ते में पहुंच गई जांच
Bagpat News - पूर्व डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बाबा शाहमल स्टेडियम का निरीक्षण करने पर कई खामियां पाई गईं। एसडीएम बड़ौत के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई...

पूर्व डीएम के निरीक्षण में शहर स्थित बाबा शाहमल स्टेडियम में ढेर सारी खामियां पाई गई थी। जिनकी जांच के लिए एसडीएम बड़ौत सहित तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। बीस दिन बीत जाने के बाद भी जांच पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 13 जनवरी को तत्कालीन डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ौत स्थित बाबा शाहमल स्टेडियम का निरीक्षण किया था। जहां की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका द्वारा 72 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी स्टेडियम की हालात दुरुस्त नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान ट्रैक की रबर उखड़ी हुई मिली। इसके अलावा शौचालय की स्थिति बेहद खराब पाई गई। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में भी बड़ी अनियमिताएं मिली। इसकी जांच करने के लिए तुरंत तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया और कहा गया कि संबंधित अधिकारियों, ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गठित कमेटी में एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार यादव, अधिशासी अभियंता आरईएस पूनम, सहायक श्रम आयुक्त विनीता को शामिल किया गया। उन्होंने कमेटी को जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके उपरांत डीएम का ट्रांसफर हो जाने से जांच भी दब कर रह गई। निर्देश के 20 दिन बीत जाने के बावजूद भी कमेटी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची।
कोट:
रनिंग ट्रेक निर्माण शौचालय व्यवस्थाओं की जांच के लिए नगर पालिका से अभिलेख मांगे गए हैं। जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। शीघ्र ही अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए दोबारा रिमाइंडर भेजा जाएगा।
-मनीष कुमार चौहान, एसडीएम बड़ौत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।