Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsInspection of Upcoming Mini Stadium in Town by Officials

गांधी विद्यालय में नवनिर्मित स्टेडियम का पीडी ने किया निरीक्षण

Bagpat News - कस्बे में बन रहे मिनी स्टेडियम का सोमवार को अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। यह स्टेडियम गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की निधि से तैयार हो रहा है। जल्द ही इसे समाज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 15 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे में तैयार हो रहे मिनी स्टेडियम का सोमवार को अधिकारियों ने निरिक्षण किया। बताया कि कुछ ही दिनों में स्टेडियम को समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। कस्बे के गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की निधि से मिनी स्टेडियम तैयार हो रहा है। सोमवार को इसमें मेट बिछाने का कार्य किया गया। परियोजना निदेशक अखिलेश चौबे ने मौका मुआयना किया। स्कूल प्रबंधक डा. संदीप शाह से वार्ता कर बताया कि स्टेडियम कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसे स्कूल और समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। इस दौरान एई सौरभ चौधरी समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें