Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsIndian Railways Implements AI-Based Cameras to Prevent Train Accidents

रेलवे ट्रैक पर ‘अवरोध पकड़ेंगे एआई से लैस कैमरे

Bagpat News - भारतीय रेलवे ने ट्रैक पर रॉड, सिलेंडर और अन्य अवरोधों से हादसे रोकने के लिए एआई आधारित कैमरे लगाने का फैसला किया है। ये कैमरे संदिग्ध चीजों की पहचान कर लोको पायलट को अलर्ट करेंगे। प्रत्येक इंजन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 14 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय रेलवे ने ट्रैक पर रॉड, सिलेंडर या अन्य अवरोधों से हादसों को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस तरह के हादसों से बचने के लिए अब इंजनों में एआई बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके बाद एआई वाली आंख चलती हुई ट्रेन से रेलवे ट्रेक पर नजर रखेगी। बीते कुछ माह में देशभर में ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश के तहत सिलेंडर, खंबे, बडे पत्थर आदि रखने की साजिश हुई थी। इस तरह की साजिशों से निपटने के लिए अब रेलवे ने इंजनों में एआई बेस्ड कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे ट्रैक पर दूर रखे अवरोध या संदिग्ध चीज को लोको पायलट भले ही न देख पाए, लेकिन ट्रेन की एआई आंखें जरूर देखेंगी। जिसके बाद तुंरत ही इसका मैसेज लोको पायलट को देकर अलर्ट करेगी। भारतीय रेलवे ने ट्रैक पर रॉड, सिलेंडर या अन्य अवरोधों से हादसों को बचाने के लिए यह फैसला लिया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन और ट्रैकों की सुरक्षा को लेकर इंजनों पर एआई बेस्ड कैमरा लगाए जाने का फैसला लिया गया है। इन कैमरों की खासियत यह होगी कि यह कैमरे लेजर तकनीक से भी लैस होंगे। अगर ट्रैक पर कोई भी संदिग्ध चीज दिखती है, तो लेजर लाइट रिफ्लेक्ट होकर वापस कैमरे पर आएगी। चूंकि कैमरा एआई बेस्ड होगा, इसलिए तुरंत मैसेज देगा। जिससे लोको पायलट ट्रेन के ब्रेक लगा सकेगा।

--------

हर इंजन पर लगेंगे चार कैमरे

रेलवे के अनुसार चार-चार कैमरे प्रत्येक इंजन में लगाए जाएंगे। दो फ्रंट पर और दो बैक पर लगे होंगे। जिससे दोनों ओर नजर रखी जा सके। एआई कैमरा लेजर तकनीक की मदद से दूर से संदिग्ध चीज को देखकर एआई इमैज से उसकी पहचान करेगा। यह अवरोध किस तरह का है मसलन जानवर है, इंसान है या विस्फोटक है, तुंरत अलर्ट भेजेगा। इसकी खासियत यह है कि यह एक निश्चित दूरी से संदिग्ध चीज की पहचान करेगा, जिससे लोको पायलट समय रहते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें