Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsIncreasing Monkey Menace Disrupts Education at Kasturba Gandhi Girls Residential School

कस्तूरबा विद्यालय में बंदरों का जमावड़ा, छात्राएं परेशान

Bagpat News - शहर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भी प्रभावित है। बंदरों के कारण बच्चियों को खेलकूद और जिम का उपयोग नहीं मिल रहा है। कई बार बंदरों ने बच्चियों पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 1 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

शहर में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिससे शहर का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भी अछूता नहीं रहा है। परिसर में बड़ी संख्या में बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे बालिकाओं को खेलकूद कार्यक्रम के अलावा परिसर में बने जिम से भी महरूम होना पड़ रहा है। इसके अलावा बच्चियों के कपड़े आदि सुखाने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यालय व कक्षाओं के द्वारा भी बंद करके रहना पड़ता है। यदि भूल बस दरवाजा खुला रह जाए तो बंदर समान उठा कर ले जाते हैं। बंदरों द्वारा बालिकाओं पर हमला कर घायल किया जा चुका है। जिसके चलते उन में भय व्याप्त है। विद्यालय की वार्डन द्वारा परिसर में जाल लगाए जाने की मांग की जा चुकी है। इसके अलावा बंदरों को पकड़वाने और उनसे निजात दिलाए जाने की भी गुहार लगाई गई है।

कोट-

विद्यालय परिसर में बंदरों की संख्या बढ़ रही है। बंदरों द्वारा कई बालिकाओं पर हमला किया जा चुका है। जिसके चलते खेलकूद कार्यक्रम भी कराने में डर बना रहता है समस्त शिक्षिकाएं वी बालिकाएं एक साथ एकत्र होकर ही खेलकूद कार्यक्रम कराती हैं।

-मधु त्यागी, वार्डन केजीबी विद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें