5 फीसदी बढ़ गया गृहकर, 12687 भवन स्वामियों पर बोझ
Bagpat News - - शासन के निर्देश पर गृह और जलकर में हुई बढ़ौतरी5 फीसदी बढ़ गया गृहकर, 12687 भवन स्वामियों पर बोझ5 फीसदी बढ़ गया गृहकर, 12687 भवन स्वामियों पर बोझ5 फ

मंगलवार से गृहकर में पांच फीसदी इजाफा हो गया। जिसके बाद अब शहर वासियों को पांच के बजाय 10 फीसदी गृहकर अदा करना होगा। इससे शहर के 12687 हजार परिवार प्रभावित होंगे। नगर पालिका बागपत क्षेत्र में करीब 12687 हजार भवन पंजीकृत हैं। पालिका की ओर से सर्वे कराकर भवन का कर निर्धारण किया जाता है। स्वकर की व्यवस्था 2012 में शुरू हुई थी। वहीं, 2022 में कर जमा करने और उसकी जानकारी करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी है। पालिका क्षेत्र में अब घरों के सामने सड़क और वार्ड की स्थिति के हिसाब से गृहकर लिया जाएगा। इससे शहर के लोगों को नई दर पर टैक्स जमा करना होगा। बागपत में काफी लंबे समय से गृह कर व जल कर की दरों में बदलाव नहीं हुआ था। अब एक अप्रैल से इसमें बदलाव हो रहा है। शहर के वासियों पर गृहकर का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पालिका अब 10 प्रतिशत गृहकर वसूल करेगी। जलकर के रूप में भी 600 रुपये सालाना वसूले जाएंगे। अभी तक शहरवासी जलकर 10, गृहकर 5 प्रतिशत कर अदा कर रहे हैं।
--------
कर वसूलने के लिए हो रहा जीआईएस सर्वे
शहर की प्रत्येक प्रापर्टी से टैक्स लेने के लिए जीआईएस सर्वे हो रहा है। उम्मीद है कि सर्वे भी इस माह पूरा हो जाएगा। सर्वे में कोई भी आवासीय एवं कार्मिश्यल भवन टैक्स के दायरे से छूटे न। इसके लिए पालिका की ओर से बिजली के बिल से मिलान किया जा रहा है। पालिका के अधिकारियों के अनुसार टैक्स की दरें बहुत पुरानी है। वर्ष 2019 में स्वकर प्रणाली लागू कर टैक्स पुनरीक्षण शुरू हुआ था। स्वकर प्रणाली लागू होने से पहले सर्वे नहीं होने के अधिकांश भवन स्वकर के दायरे से वंचित थे। अब स्वकर प्रणाली के तहत जल गृहकर की दरों में पुनरीक्षण की कार्रवाई चल रही है। लेकिन अब अप्रैल से जल-गृहकर में बढ़ोत्तरी होने वाली है। पालिका के कर्मचारियों की ओर से शहर में बराबर जीआईएस सर्वे भी चल रहा है। इसके भी पूर्ण होने की उम्मीद है।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।