Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsInauguration of Mini Stadium at Gandhi Inter College on February 7 by Union Minister Jayant Chaudhary

सात फरवरी को जयंत चौधरी करेंगे मिनी स्टेडियम का उदघाटन

Bagpat News - गांधी इंटर कॉलेज के नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन 7 फरवरी को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा किया जाएगा। यह स्टेडियम जयंत चौधरी की सांसद निधि से तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 6 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
सात फरवरी को जयंत चौधरी करेंगे मिनी स्टेडियम का उदघाटन

कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन 7 फरवरी को किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे। गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के मैनेजर डॉ. संदीप शाह ने बताया कि यह मिनी स्टेडियम जयंत चौधरी की सांसद निधि से तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान जयंत चौधरी खेकड़ा में क्षेत्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। आयोजन को लेकर पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस मिनी स्टेडियम से क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को खेल-कूद के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। ----------

अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बुधवार को एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ स्थल का भ्रमण किया। प्रबंधक डा. संदीप शाह और प्रधानाचार्य उमेश कुमार से कार्यक्रम की जानकारी ली। सभा मंच, वीआईपी पार्किंग आदि स्थल को देखा। कोतवाल को सुरक्षा, यातायात आदि व्यवस्था को सुचारू रूप से देखने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें