Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsIllegal Liquor Sales in Vijay Nagar Women Harassed and Assaulted

शराबियों ने युवती से की छेडछाड, विरोध करने पर की पिटाई

Bagpat News - - कोतवाली पहुंचा मामलाशराबियों ने युवती से की छेडछाड, विरोध करने पर की पिटाईशराबियों ने युवती से की छेडछाड, विरोध करने पर की पिटाईशराबियों ने युवत

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 12 Oct 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के विजय नगर मोहल्ले में परचून की दुकान पर भी तस्करी की शराब बिक रही है। नशेड़ी शराब का नशा चढ़ने के बाद वहां से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। शनिवार को तो उन्होंने एक युवती की पिटाई भी कर दी। युवती की मां ने कोतवाली पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कस्बे में हरियाणा की तस्करी की शराब की कई स्थानों पर बिक्री हो रही है। विजयनगर मोहल्ले में तो परचून की दुकान पर भी शराब बेची जा रही है। मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि शराबी वहीं दुकान पर शराब गटकते हैं। नशा चढ़ने पर वहां से गुजरने वाले युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं। छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हैं। शनिवार को तो उन्होंने छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती की पिटाई भी कर डाली। युवती की मां ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए आरोपी दुकानदार और अभद्रता करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें