झारखंड के युवक को एक लाख रुपए में बेचा, रेस्क्यू ऑपरेशन से युवक मुक्त कराया
संवाददाता, बागपत।झारखंड के युवक को एक लाख रुपए में बेचा, रेस्क्यू ऑपरेशन से युवक मुक्त करायाझारखंड के युवक को एक लाख रुपए में बेचा, रेस्क्यू ऑपरेशन
झारखंड के रामगढ़ निवासी युवक को नौकरी का झांसा देकर 35 हजार रुपये में खरीदने और बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव में एक किसान को एक लाख रुपये में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट और प्रोबेशन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में युवक को मुक्त कराया गया जबकि आरोपी किसान फरार हो गया। रामगढ़ थाना गोपी निवासी फग्गन मुर्मू ने बागपत कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र फिलीमन मुर्मू 24 सितंबर को झांसे में लेकर यूपी लाया गया था। युवक से संपर्क टूटने के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी। करीब 10 दिन पहले युवक ने एक अज्ञात व्यक्ति का फोन लेकर पिता को कॉल किया और बताया कि उसे बागपत के फतेहपुर पुट्ठी गांव में महावीर सिंह नामक किसान के पास रखा गया है। युवक ने यह भी बताया कि झारखंड से उसे 35 हजार रुपये में खरीदकर लाने वाले व्यक्ति ने एक लाख रुपये में किसान को बेच दिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रोबेशन विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रोबेशन विभाग और एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को बरामद कर लिया। आरोपी किसान कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। प्रोबेशन विभाग और एएचटीयू की टीम अब फरार आरोपी किसान और झारखंड से युवक को लाने वाले ठेकेदार की तलाश में जुटी है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।