सेंट फ्रांसिस स्कूल में टॉपर्स को किया सम्मानित
Bagpat News - सेंट फ्रांसिस स्कूल में सोमवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के छात्र-छात्राओं को उनके...

सेंट फ्रांसिस स्कूल में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को स्कूल में आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा आईएससी 12वी के छात्र रोहित तोमर जिसने बागपत जिले में द्वितीय स्थान, एनी तोमर जिले में तृतीय स्थान तथा उदित तोमर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है, को सम्मानित किया। आईसीएसई 10वी के छात्र-छात्राओं आरुष तोमर स्कूल प्रथम स्थान, नैतिक बालियान द्वितीय स्थान तथा सानवी बालियान का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का सम्मान प्रद्यानाचार्य फादर बिजू टी. ओआर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिस्टर लीजा, सिस्टर रानी, हरिओम तोमर, राजीव, मोहित जैन, उदित चौधरी आदि अध्यापक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।