Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHighway Accident Near Gauripur Airforce Personnel and Four Others Injured

बागपत में हाईवे पर कैंटर से टकराई कार, एयरफोर्स के जवान समेत पांच लोग घायल

Bagpat News - दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गौरीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार कार खच्चर बोगी से टकराई, जिसके बाद कैंटर से भी टकरा गई। इस हादसे में एयरफोर्स का जवान नरेश और उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 9 Dec 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गौरीपुर मोड़ के पास सोमवार तेज रफ्तार कार खच्चर बोगी से टकराने के बाद कैंटर से जा टकराई, जिससे कार सवार एयरफोर्स के जवान समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खेड़ा हटाना गांव का रहने वाला नरेश एयरफोर्स का जवान है। गत दिवस वह परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजियाबाद गया था। सोमवार सुबह वह कार से गांव लौट रहा था। कार में पत्नी रेनू राणा, आकाश, प्रांजल, रश्मि राणा भी सवार थी। बताया जाता है जैसे ही उनकी कार गौरीपुर मोड़ के पास पहुंची, तो खच्चर बोगी से टकरा गई। खच्चर बोगी से टकराने के बाद कार आगे चल रहे कैंटर से जा भिड़ी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि घायलों को उपचार दिलवाया जा रहा है। अभी तक घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें