हाईस्कूल ऒर इंटर के छात्र 31 अगस्त तक जमा करा सकेंगे शुल्क
Bagpat News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करा...
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे। साथ ही यदि वे समय से शुल्क जमा नहीं करा पाए, तो 24 सितबंर तक शुल्क जमा करा सकेंगे।कोरोना महामारी के चलते हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का पंजीकरण समय पर नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं परेशान बने हुए हुए है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इन छात्रों को बड़ी राहत पहुंचाई है। अब वे 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। वे कॉलेजों में पहुंचकर शुल्क जमा जमा करा सजेंगे। साथ ही लेट होने पर 100 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देकर परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे।
इसके लिए 24 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। डीआईओएस ओमदत्त सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों से सभी कॉलेज संचालकों से अवगत करा दिया गया है। सभी कॉलेज प्रचार्यो को शासन की गाइडलाइन के अनुसार दाखिले करने के निर्देश दे दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।