Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतHigh school and Inter students will be able to submit fees by 31 August

हाईस्कूल ऒर इंटर के छात्र 31 अगस्त तक जमा करा सकेंगे शुल्क

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 7 Aug 2020 03:21 AM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे। साथ ही यदि वे समय से शुल्क जमा नहीं करा पाए, तो 24 सितबंर तक शुल्क जमा करा सकेंगे।कोरोना महामारी के चलते हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का पंजीकरण समय पर नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं परेशान बने हुए हुए है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इन छात्रों को बड़ी राहत पहुंचाई है। अब वे 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। वे कॉलेजों में पहुंचकर शुल्क जमा जमा करा सजेंगे। साथ ही लेट होने पर 100 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देकर परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे।

इसके लिए 24 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। डीआईओएस ओमदत्त सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों से सभी कॉलेज संचालकों से अवगत करा दिया गया है। सभी कॉलेज प्रचार्यो को शासन की गाइडलाइन के अनुसार दाखिले करने के निर्देश दे दिए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें