Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतHeavy Rainfall Brings Relief and Chaos in Bagpat Flooding and Power Outages

मौसम: रातभर होती रही बारिश, जगह-जगह हुआ जलभराव

बागपत में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव और कीचड़ की समस्या भी उत्पन्न हुई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में चार डिग्री की कमी दर्ज की। कई गांवों में बिजली गुल रही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:07 PM
share Share

बागपत में बुधवार की रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या बन गई। जिसके चलते लोगों को आवागमन के समय परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश ओर बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हुई है। पिछले कई दिनों से मौसम करवट बदले हुए 17 सितंबर की शाम तक लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल बने थे। दिन में तापमान 33 डिग्री के करीब पहुंच रहा था, तो रात्री में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हो रहा था। तापमान के इस उतार-चढ़ाव के चलते लोग बीमार पड़ रहे थे, मंगलवार की रात मौसम ने करवट बदल ली। रात्री में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बुधवार को सुबह से शाम तक कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश चलती रही। जिससे मौसम सुहावना बना रहा। रात के समय तो तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया। मुख्य मार्गों पर कीचड़ भी फैल गया। बागपत शहर के मुख्य बाजार में भी कीचड़ फैला रहा। जिसके चलते ग्राहकों के साथ ही व्यापारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश से अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें, तो अब चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

--------

गांवों में घंटों गुल रही बिजली

बुधवार की रात तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे बिजली लाइनों में जगह-जगह फाल्ट बन गए। बागपत शहर में भी काफी देर तक बिजली गुल रही। बडौत और खेकड़ा का भी यही हाल रहा। वहीं, 15 से अधिक गांव बिजली लाइनों में फाल्ट बनने के कारण अंधेरे में डूबे रहे। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता केपी खान का कहना है कि लाइन फाल्ट दुरूस्त करा दिए गए हैं। सभी गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख