स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए 39 लोगों के सैंपल
Bagpat News - नगर में कोरोना पॉजिटिव मजबूत होती चेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नगर में सैंपल लेने की प्रक्रिया को तेज कर दिया...
नगर में कोरोना पॉजिटिव मजबूत होती चेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नगर में सैंपल लेने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों से 39 लोगों के सैंपल लिए। नगर में कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति लोगों की संख्या 41 हो चुकी है।
नगर की कश्यप चौपाल, कश्यप गली,पठानकोट,आजादनगर,आर्य ,सुभाष नगर व बड़ौली रोड पर कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। नगर में हाल में पांच कन्टेनमेंट जोन है,जिस कारण नगर का पूरा बाजार बंद है। नगर में 700 परिवार होम क्वारंटाइन है। इसके अलावा 35 लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों पर क्वारंटाइन किया गया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों से 39 लोगों के सैंपल लिए। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।