गुफा मंदिर से लिया गया लड्डू का सेंपल फेल, वाद दायर
बागपत के गुफा मंदिर के बाहर की दुकान से लिए गए लड्डू के सेंपल में अत्यधिक रंग पाया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की है और अब होटल, ढाबों और धार्मिक स्थलों पर बिकने वाले...
होली पर्व पर बागपत के गुफा मंदिर के बाहर स्थित दुकान से लिया गया लड्डू का सेंपल जांच में अधोमानक मिला है। लड्डू में कलर का अत्याधिक प्रयोग होना पाया गया। जिसके बाद सहायक आयुक्त खाद्य ने लड्डू विक्रेता के खिलाफ वाद दायर करा दिया है। वहीं, अब खाद्य सुरक्षा विभाग होटल, ढाबों के साथ धार्मिक स्थलों के बाहर बिकने वाले प्रसाद का भी सेंपल लेगा, जिससे लोगों की सेहत न बिगड़ने पाए। गत मार्च माह में सहायक आयुक्त खाद्य मानवेंद्र सिंह ने टीम के साथ गुफा मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें लड्डूओं में अत्याधिक कलर का प्रयोग होता मिला था, जिसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में प्रसाद के लड्डूओं को नष्ठ करा दिया था। इतना ही नहीं एक दुकान से लड्डू का सेंपल लिया था, जिसे उन्होंने तभी जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिया था। सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में लड्डू का सेंपल फेल आया है। उसमें कलर अत्याधिक मात्रा में इस्तेमाल किया गया था। यह कलर लोगों की सेहत पर कुप्रभाव डाल सकता था। उन्होंने बताया कि दुकान विक्रेता के खिलाफ वाद दायर करा दिया गया है। वहीं, लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें होटल, ढाबों के साथ धार्मिक स्थलों के बाहर बिकने वाले प्रसाद की भी जांच करेंगी। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
-------
कोट-
गुफा मंदिर के बाहर से लिया गया लड्डू का सेंपल जांच में फेल आया है। लड्डू विक्रेता के खिलाफ वाद दायर करा दिया गया है। अब होटल, ढाबों के साथ धार्मिक स्थलों के बाहर बिकने वाले प्रसाद के भी सेंपल लिए जाएंगे। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
मानवेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषध
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।