Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतHal e village 15 women-men killed in Balaini in a month

हाल ए गांव: एक महीने में बालैनी में हो चुकी 15 महिला-पुरुषों की मौत

मेरठ-बागपत मार्ग पर बसे बालैनी गांव में बुखार और कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। पिछले एक महीने में 15 से अधिक महिला-पुरूषों की मौत हो चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 23 May 2021 10:11 PM
share Share

मेरठ-बागपत मार्ग पर बसे बालैनी गांव में बुखार और कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। पिछले एक महीने में 15 से अधिक महिला-पुरूषों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोग बुखार और कोरोना की चपेट में है जिससे गांव के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। यहां तक कि ग्रामवासी तो अब एक- दूसरे से मिलने से डर रहे हैं। उधर इतना सब होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक गांव मे कोई कैंप नहीं लगाया है।

मेरठ-बागपत मार्ग पर 5 हजार से अधिक की आबादी वाला कस्बानुमा बालैनी गांव पिछले एक महीने से बुखार और कोरोना की चपेट में है। गांव में कई हॉस्पिटल और चिकित्सक होने के बावजूद भी बुखार और कोरोना ने गांव के ग्रामीणों में दहशत मचा रखी है। पिछले एक महीने में राकेश, प्रकाश, गजेंद्र, भुल्ले, सूरजपाल शर्मा, सुंदरपाल, जगवीर,चमेली, लता, महेंद्र सहित 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमे से 4 मौत कोरोना से, शेष की बुखार से मौत हुई है। …

---

क्या बोले ग्रामीण

लोगों को खुद बरतनी होंगी सावधानियां

बालैनी निवासी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव का कहना है कि गांव में बुखार और कोरोना तेजी से फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की इस और ध्यान नही दे रहा। लोगों को खुद ही सावधानियां बरतनी पड़ेगी।

बिना मास्क के घूम रहे लोग

एक हॉस्पिटल के संचालक डा. एसपी यादव का कहना है कि कोरोना और बुखार से बचाव के लिए लोगो को अपने आप ही जागरूक होना पड़ेगा। क्योंकि इतनी बीमारी बढ़ने के बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे है और बिना मास्क के ही घूम रहे हैं।

गांव में कैंप लगाने की मांग

बलजोर सेन का कहना है कि गांव में कोरोना और बुखार के गांव में बढ़ने से गांव में दहशत का माहौल है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित करने की मांग की।

लापरवाही से फैली कोरोना व बुखार

गांव निवासी युवा सचिन कुमार का कहना है कि शुरू में की गई लापरवाही से कोरोना और बुखार ने गांव में दहशत फैला रखी है लेकिन अब सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर इस बीमारी से लड़ना होगा तभी इस बीमारी पर काबू हो सकेगा

प्रधान बोली:

ग्राम प्रधान कमलेश देवी का कहना है कि पहले भी गांव को सेनेटाइज कराया था। नियमित रूप से गांव को सेनेटाइज कराने का काम चल रहा है। इसके अलावा गांव में घूम-घूम कर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिससे वह सावधानी बरतें।

बोले चिकित्सक, जबसे मेडिकल किट बांटी, बुखार के मरीजों में आई है कमी

पिलाना सीएचसी अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा का कहना है कि जब से मेडिकल किट बंटी है तब से बुखार के मरीजो में काफी कमी आई है। बालैनी में जो लोग कोविड का शिकार हुए है उनमें अधिकतर लोग वह है जिनकी उम्र ज्यादा है और उनमें से अधिकतर लोग बाहर रहते थे अब गांव में आ गए हैं। उन्होंने कहा जिन लोगो को वैक्सीन नहीं लगी है वह लगवा लें और अन्य लोगो को भी इसके लिए जागरूक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें