Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGrand Launch of Hindu Festival Calendar at Vidya Bhawan Public School

विद्या भवन स्कूल में तिथि पत्रिका का हुआ विमोचन

Bagpat News - सोमवार को विद्या भवन पब्लिक स्कूल में हिन्दू त्योहारों पर आधारित तिथि पत्रिका का भव्य विमोचन समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश चंद कौशिक ने की। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र शर्मा ने पत्रिका का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 6 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
विद्या भवन स्कूल में तिथि पत्रिका का हुआ विमोचन

कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में सोमवार को हिन्दू त्योहारों पर आधारित तिथि पत्रिका का भव्य विमोचन समारोह आयोजित हुआ। पत्रिका में सनातन धर्म के त्यौहारों के अलावा देश के प्रमुख दिवसों की जानकारी भी शामिल की गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने पत्रिका का लोकार्पण किया। शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे छात्राओं कविता, ममता, सुनयना, हिमानी, बबली और पिंकी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद करीना, सोनिया, दीपिका, प्रीति, रविना, तोषी और महक ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने तिथि पत्रिका की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश चंद कौशिक ने की। संचालन उमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, जयकुमार शर्मा, प्रिंसिपल अनीता शर्मा, कमल कौशिक, अंकुर गौड़, मीनाक्षी शर्मा, जूही शर्मा, चंद्र मोहन दहिया, सलीम मलिक, सचिन धामा, अंशु नाहल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें