Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGrand Farewell Ceremony for Class 12 Students at JP Academy

जेपी एकेडमी की फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

Bagpat News - कस्बे की जेपी एकेडमी में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 9 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
जेपी एकेडमी की फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

कस्बे की प्रतिष्ठित जेपी एकेडमी में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत और नाटक ने समारोह में रंग भर दिया। छात्राओं ने विशेष रूप से आयोजित फैशन शो में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक विकास धामा, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र पांचाल, प्रदीप कौशिक समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रों ने भी मंच से अपने खट्टी-मीठी यादें साझा कीं और स्कूल के साथ अपने जुड़ाव को भावनात्मक रूप से व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस विदाई समारोह ने सभी के मन में गहरी छाप छोड़ी और छात्रों के लिए यह एक यादगार अवसर बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें