Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतGrand Chandra Prabhu Rath Yatra Celebrated in Jain City Baraut

हर्षोल्लास के साथ निकली भगवान चंद्र प्रभु की रथयात्रा

जैन नगरी बड़ौत में चंद्र प्रभु भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से मनाई गई। यह यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए दिगंबर जैन कॉलेज के ए फील्ड में संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने बैंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 20 Sep 2024 12:07 AM
share Share

जैन नगरी बड़ौत में जैन धर्म के लोगों द्वारा उछाव पर्व धूमधाम से मनाया गया।भगवान चंद्र प्रभु की रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जिसमें नगर क्षेत्र के अलावा अन्य जनपदों के श्रद्धालुओं द्वारा भाग लिया गया। यात्रा दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से शुरू होकर लोहिया बाजार, ठाकुरद्वारा, महावीर मार्ग होती हुई दिगंबर जैन कालेज के ए फील्ड में संपन्न हुई। आचार्य विशुभ्र सागर ससंघ के पावन सानिध्य मे, दिगंबर जैन समाज समिति के सौजन्य से चंद्रप्रभु भगवान् का रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पर्यूषण पर्व व तेरह दीप महामंडल विधान के समापन पर चंद्रप्रभु भगवान की रथ यात्रा निकाली गयी।

रथयात्रा दिगंबर मन्दिर बड़ा मन्दिर से प्रारंभ होकर सर्राफा बाजार, संजय मूर्ति, महावीर मार्ग होकर दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड मे पहुंची। रथयात्रा मे देश के प्रसिद्ध एक दर्जन बैंड, मनमोहक झांकियां, ढोल पार्टी, ताशा पार्टी, भजन मंडली धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे। भगवान के स्वर्ण नक्काशी युक्त अखरोट की लकड़ी से निर्मित रथ की छवि देखते ही बन रही थी। सैकड़ो जैन श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते मे जगह जगह अनेक धार्मिक संस्थाओ ने प्रभावना वितरण किया हुआ था। प्रभु की भक्ति में भव्य भर होकर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों की धुन पर नृत्य किया।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

चंद्र प्रभु भगवान की रथ यात्रा में दर्जनों बंद, रथ व सैकड़ो श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी। यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिसकर्मी टुकड़ियों में यात्रा के साथ-साथ चल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें