ग्रामीण डाक सेवकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों ने पांचवें दिन भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। संघ के मेरठ मंडल सचिव बिजेंद्र्र...

हिन्दुस्तान टीम बागपतFri, 23 Feb 2018 07:52 PM
share Share

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों ने पांचवें दिन भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। संघ के मेरठ मंडल सचिव बिजेंद्र्र ंसह के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवक बड़ौत के प्रधान डाकघर पर एकत्रित हुए।

डाक सेवकों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अभी तक लागू नहीं होने से क्षुब्ध होकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण डाक सेवकों का कहना था कि सरकारी ग्रामीण डाक सेवकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

मंडल सचिव बिजेंद्र सिंह तोमर का कहना था कि सरकार ने अगस्त 2017 में लिखित समझौते के तहत घोषणा की थी कि दो माह के भीतर सिफारिशों को लागू कर दिया जाएगा, लेकिन इस बात को छह माह बीतने को है, लेकिन अभी तक सिफारिशें लागू नहीं हो पाई हैं।

सरकार द्वारा की जा रही वायदा खिलाफी के कारण अब ग्रामीण डाक सेवकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवकों का कहना था कि यदि 15 मार्च तक मांगें पूरी नहीं होती है तो प्रधानमंत्री आवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन तेज कर दिए जाएंगे।

इस दौरान जितेंद्र सिंह, सोहनवीर, संतराम, सतवीर, रामेश्वरम, सतेंद्र कुमार, श्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें