Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतGovernment to Provide Admission for Underprivileged Children in Private Schools Under RTE

आरटीई के तहत एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन

सरकार आरटीई के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाई का अवसर देगी। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। चार चरणों में चयन होगा और लॉटरी के जरिए विद्यार्थियों का प्रवेश 27 दिसंबर से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 5 Nov 2024 10:30 PM
share Share

आरटीई के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका सरकार देगी। एक दिसंबर से प्रथम चरण के आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन शुरु होगी। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। वर्ष 2017-18 से आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी और कक्षा एक में निशुल्क प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। वर्ष 2025-26 सत्र में निजी सकूलों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कराए जाने के लिए दिशा निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए है। चार चरणों में चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण के आवेदन 01 से 19 दिसंबर के तक लिए जायेंगे। 24 दिसंबर को शासन स्तर से लाटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के जरिए चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश 27 दिसंबर से शुरु होंगे। वहीं दूसरे चरण के आवेदन 01 से 19 जनवरी तक लिए जायेंगे। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी, जबकि प्रवेश प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरु होगी। तीसरे चरण के तहत आवेदन 01 से 19 फरवरी तक लिए जायेंगे। 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी, जबकि 27 फरवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी। 01 मार्च से 19 मार्च तक चौथे चरण की प्रक्रिया होगी। 24 मार्च को लॉटरी सिस्टम के जरिए पात्र विद्यार्थियों का चयन होगा। जबकि 27 मार्च संबंधित विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

----------

कई सालों से नहीं आया बच्चों का पैसा

आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पांच हजार रुपये पाठ्य पुस्तक व यूनिफार्म खरीदने के लिए शासन की ओर से दिए जाने का प्रावधान है, जबकि स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में 11 माह की फीस उपलब्ध कराई जाती है। बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से निजी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का पैसा शासन के स्तर से नहीं भेजा गया। जिससे स्कूल संचालक भी परेशान बने हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें