Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतGovernment Loan Scheme for Entrepreneurs Create Your Own Plots Park with 1 Interest

दस एकड़ भूमि वाले किसान बना सकेंगे प्लेज पार्क

यदि आपके पास दस एकड़ भूमि है, तो आप शासन के आदेशानुसार खुद प्लेज पार्क बना सकते हैं। सरकार तीन साल के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर 50 लाख रुपये का ऋण देगी, जिससे उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। प्लॉट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 22 Nov 2024 06:27 PM
share Share

यदि आपके पास दस एकड़ भूमि है, तो आप शासन के आदेशानुसार खुद प्लेज पार्क बना सकते हैं। तीन साल तक एक प्रतिशत ब्याज पर सरकार ऋण देगी। यह जो ऋण दिया जाएगा, उससे उद्यमियों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उसके बाद उद्यमियों को प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। जिससे उद्यमी उद्योग विकसित कर सकते हैं। शासन स्तर से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर प्लेज पार्क योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत यदि किसी व्यक्ति पर अगर दस एकड़ भूमि है, तो वह उस पर प्लेज पार्क बनाने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके बाद प्लेज पार्क बनाने वाले व्यक्ति को एक प्रतिशत की ब्याज पर तीन साल के लिए 50 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। इस ऋण से उक्त भूमि पर सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी आदि के इंतजाम किए जाएंगे। इसके बाद उद्यमियों को प्लॉटों को आवश्यकता अनुसार आवंटन किया जाएगा। इस दौरान उद्यमियों को प्लॉट खरीदने पर स्टांप शुल्क में छूट भी मिलेगी। साथ ही उद्यमियों को एनओसी व अन्य प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

---------

--------

कोट-

यदि किसी व्यक्ति पर दस एकड़ भूमि है। वह प्लेज पार्क बनान चाहते हैं, तो उन्हें प्लेज पार्क एरिया विकसित करने के लिए पचास लाख रुपये का ऋण एक प्रतिशत की ब्याज पर मिलेगा। चार से छह साल के लिए प्लेज पार्क बनाने वाले को छह प्रतिशत का साधारण ब्याज अदा करना होगा। प्लेज पार्क विकसित होने के बाद उद्यमियों को प्लाटों का आवंटन होगा।

अर्चना तिवारी, उपायुक्त उद्योग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें